टीएमसी के नेता ने मंच पर ही शुरू कर दी उठक- बैठक, जनता से मांगी माफ़ी

टीएमसी के नेता सुनील पाल ने ममता बनर्जी का दामन छोड़कर भाजपा का रास्ता अपना लिया है। पश्चिम बंगाल मे विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला थमनें का ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में खड़गपुर के दो नंबर ब्लॉक के टीएमसी नेता सुशांत पाल भी ममता बनर्जी का साथ छोड़कर शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति में भाजपा मे शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने अंदाज में राज्य की जनता से माफी मांगी है।

बता दें कि पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला थाना इलाके के चकगोपीनाथपुर में भाजपा ने जनसभा का आयोजन किया था। इस आयोजन में टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए बंगाल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। जिसमें सुनील पाल भी शामिल हैं। इस दौरान मंच पर उपस्थिति नेताओं सुनील पाल का जोरदार समर्थन किया।

सुनील पाल ने उठक बैठक कर जनता से मांगी माफी

सुनील पाल ने भाजपा में शामिल होते हुए जनता से माफी मांगी। इस दौरान उन्होंने जनता के सामने पश्चाताप बस मंच पर कान पकड़ कर उठक बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की, वह टीएमसी को भूलकर भी वोट न दे।

यह घटना तब की है, जब सुनील पाल मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान मंच पर भाजपा के कई नेता उपस्थित थे। जनता को संबोधित करते हुए वो अचानक उठक बैठक लगाने लगते हैं, जिसे देखकर मंच पर उपस्थित सभी नेता हंसने लगते हैं। वहीं जनसभा में आई जनता भी उनके इस हरकत को देखकर खुश नजहर आने लगी।


दो नए केन्द्रीय विद्यालयों का शुभारम्भ, एक कर्नाटक में और दूसरा पंजाब में: केंद्रीय शिक्षा मंत्री की घोषणा


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp