ममता बनर्जी के बैन पर टीएमसी नेताओं का चुनाव आयोग पर भड़का गुस्सा

चुनाव आयोग द्वारा ममता बनर्जी पर 24 घंटे का बैन लगाने के बाद टीएमसी नेताओं का गुस्सा आयोग के खिलाफ जमकर देखने को मिल रहा है।

खबरों के अनुसार, ममता बनर्जी ने अपने हुगली के जनसभा में सांप्रदायिक मसले पर खुलकर वोट मांगा था, जिसके खिलाफ चुनाव आयोग ने उन्हें इस बयान के लिए जवाब तलब किया था। लेकिन आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। और 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया।

चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे लोकतंत्र का सबसे काला दिन बता दिया। उन्होंने आगे कहा कि आप हमें हरा नहीं सकते, तो हम पर बैन लगाइए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में ज्वाइन किए टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने भी इस पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा “हमें हमेशा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह था। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग मोदी – शाह के इशारों पर काम कर रहा है। आज के लोकतंत्र में देश के हर निष्पक्ष संस्था के साथ समझौता किया जा रहा है, इससे उम्मीद क्या करें।”

वहीं, टीएमसी की तरफ से उम्मीदवार और क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा “क्या सिलेक्टिव कोड ऑफ कंडक्ट केवल ममता बनर्जी के लिए लागू होता है। जब दिलीप घोष जहर उगल रहे थे, शुभेंदु अधिकारी ‘बेगम’ कह कर ममता बनर्जी को अपमानित कर रहे थे, तब चुनाव आयोग कहां था।”

By: Sumit Anand