टीएमसी ने ऑस्कर थप्पड़ मीम के जरिए उड़ाया भाजपा के ‘अच्छे दिन’ के वादों का मजाक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘अच्छे दिन’ के वादों का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अप्रैल फूल डे पर मजाक उड़ाया है। हाल ही में हुए ऑस्कर 2022 में स्लैपगेट कांड का मीम शेयर करते हुए तृणमूल ने भाजपा पर तंज कसा है।

दरअसल विल स्मिथ ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान मंच पर गए थे और प्रजेंटर क्रिस रॉक को जोर का तमाचा जड़ दिया था। इससे पहले विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का क्रिस रॉक ने मजाक उड़ाया था।

इसी पर टीएमसी ने एक मीम शेयर करते हुए अप्रैल फूल दिवस पर भाजपा के ‘अच्छे दिन’ के वादे का मजाक उड़ाया है। बता दें कि यह पोस्ट ऐसे वक्त में आया है जब विपक्ष देश में बढ़ते ईंधन की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोल रहा है।

इससे पहले बुधवार को, कोलकाता में टीएमसी ने एक रैली निकाली, जिसमें मांग की गई कि “जनविरोधी फैसलों” को फ़ौरन वापस लिया जाए। टीएमसी ने दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क इलाके में रैली शुरू की और रासबिहारी में इससे संपन्न किया, जिसमें तक़रीबन 2 किमी तक प्रदर्शन किया गया।

LPG के दामों में 250 रूपए की बढ़ोतरी

लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में 1 अप्रैल को 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹ 2,253 होगी।