महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला !

लगातार बढ़ती महंगाई लोगों के बीच चींता का विषय बन गई है। आए दिन चीजों के बढते किमतों के कारण लोगों के जेब को खाली होते समय नहीं लग रहा है। ऐसे में लगातार गेहूं के बढ़ते दाम परेशानी का सबब बन गए हैं। बता दें गेहूं की बढ़ती कीमत को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके निर्यात (Wheat export) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। ताजा सरकारी आदेश में गेहूं को प्रतिबंधित श्रेणी (Prohibited Category) में रखा गया है।भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के तहत देश से बाहर जाने वाले गेहूं के निर्यात (Export) पर रोक लगाई गई है।

डीजीएफटी (DGFT) ने कहा, ‘गेहूं की निर्यात नीति पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है। विभागीय आदेश में ये भी साफ किया गया है कि भारत सरकार अपने नागरिकों को खाद्य सुरक्षा (Food Security) देने के लिए प्रतिबद्ध है।वहीं पड़ोसी और मित्र देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए और उनकी सरकारों के अनुरोध के आधार पर अब कुछ विशेष स्थितियों में ही गेहूं (Wheat) के निर्यात की अनुमति दी जाएगी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) के कारण गेहूं की वैश्विक आपूर्ति में व्यवधान के मद्देनजर निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन दोनों गेहूं के प्रमुख निर्यातक रहे हैं।

गौरतलब है कि इस फैसले को गरीब लोगों की थाली को देखते हुए लिया गया है। रोटी हर इंसान की मूलभूत जरूरत है। गेहू के बढते दाम कही ना कही सीधे आम लोगों के हाथ से रोटी छीन जाने के तरफ इशारा कर रही थी । ऐसे में सरकार का ये फैसला सराहनीय है।