गर्मी से बचने के लिए साधु ने सिर पर लगाया सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा, वीडियो हुआ वायरल
गर्मी के मौसम में धूप और पसीने से लोग तंग आ जाते हैं। खासतौर पर अगर सड़क पर चलना हो तो यह और भी मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए एक साधु ने अनोखा जुगाड़ बना रखा है।
गर्मी से बचने के लिए सिर पर सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा लगाए साधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे इस वीडियो में साधु के सिर पर एक हेलमेट में सोलर प्लेट और पंखा फिट किया गया है।
वीडियो में साधु बोल रहा है, “जितनी तेज़ धूप होगी, उतनी तेज़ हवा आएगी।”
देख रहे हो बिनोद सोलर एनर्जी का सही प्रयोग
सर पे सोलर प्लेट और पंखा लगा के ये बाबा जी कैसे धूप में ठंढी हवा का आनंद ले रहे है ! pic.twitter.com/oIvsthC4JS
— Dharmendra Rajpoot (@dharmendra_lmp) September 20, 2022
सर पे सोलर प्लेट और पंखा लगाकर बाबा जी कैसे धूप में ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं। इस वीडियो में साधु अपने सिर पर फैन लगाए घूमता नजर आ रहा है। इस पंखे की दिशा उनके चेहरे की तरफ है, वहीं पीछे की तरफ सोलर पैन लगाया हुआ है।
वीडियो बनाने वाला जब उनसे पूछता है कि यह सिस्टम क्या बनाया है तो वह बताते हैं कि गर्मी से बचने के लिए इसे बनाया है। वह आगे बताते हैं कि जितनी ही तेज धूप होगी, उतनी ही तेज यह फैन चलेगा।