NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गर्मी से बचने के लिए साधु ने सिर पर लगाया सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा, वीडियो हुआ वायरल

गर्मी के मौसम में धूप और पसीने से लोग तंग आ जाते हैं। खासतौर पर अगर सड़क पर चलना हो तो यह और भी मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए एक साधु ने अनोखा जुगाड़ बना रखा है।

गर्मी से बचने के लिए सिर पर सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा लगाए साधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे इस वीडियो में साधु के सिर पर एक हेलमेट में सोलर प्लेट और पंखा फिट किया गया है।

वीडियो में साधु बोल रहा है, “जितनी तेज़ धूप होगी, उतनी तेज़ हवा आएगी।”

सर पे सोलर प्लेट और पंखा लगाकर बाबा जी कैसे धूप में ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं। इस वीडियो में साधु अपने सिर पर फैन लगाए घूमता नजर आ रहा है। इस पंखे की दिशा उनके चेहरे की तरफ है, वहीं पीछे की तरफ सोलर पैन लगाया हुआ है।

वीडियो बनाने वाला जब उनसे पूछता है कि यह सिस्टम क्या बनाया है तो वह बताते हैं कि गर्मी से बचने के लिए इसे बनाया है। वह आगे बताते हैं कि जितनी ही तेज धूप होगी, उतनी ही तेज यह फैन चलेगा।