NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

देश में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश में गणपति बाप्पा के पंडाल सज गए हैं, लोग घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा लाकर उनकी पूजा कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना अनुकूल व्‍यवहार अपनाते हुए गणेश उत्सव मनाएं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्‍यवहार करते हुए यह त्‍योहार मनाएं।

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपती बाप्पा मोरया !

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा है कि सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे। समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। जय श्री गणेश!

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि सभी देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान गणपति आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियां बनाए रखें।

बता दें कि गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसके बाद से ही इस दिन गणेशोत्सव मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक चलता है जो चतुर्थी को शुरु होकर अनंत चतुर्दशी के दिन खत्म होता है।

महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणपति बाप्पा की पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। यह त्योहार सभी देवताओं में प्रथम आराध्य भगवान गणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का सबसे अच्छा अवसर होता है। इस दौरान लोग सुख समृद्धि की कामना के लिए भगवान गणेश की पूजा करते हैं।