आज बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती, पीएम मोदी ने कहा- भारतीय मूल्यों और लोकाचार में था दृढ़ विश्वास

स्वतंत्रता सेनानियों बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि तिलक भारतीय मूल्यों और लोकाचार में दृढ़ विश्वास रखते थे। शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर उनके विचार कई लोगों को आज भी प्रेरित करते हैं। वह एक संस्था निर्माता थे और उन्होंने कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दीं, जिन्होंने लगातार महान काम किए।

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मैं महान लोकमान्य तिलक को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनके विचार और सिद्धांत आज मौजूदा स्थिति में अधिक प्रासंगिक हैं. जब 130 करोड़ भारतीयों ने एक आत्मनिर्भर भारत बनाने का फैसला किया है, जो आर्थिक रूप से समृद्ध और सामाजिक रूप से प्रगतिशील हो.”

बता दे कि चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म मध्यप्रदेश में 23 जुलाई, 1906 में हुआ था। चंद्रशेखर आज़ाद 1921 में आज़ादी की लड़ाई के मैदान आ गए थे। उन्होंने अंग्रेज़ो को अनेक बार मात दिया था। 1931 में जब अंग्रेज़ चंद्रशेखर आज़ाद को ढूंढ रहे थे, तब उन्होंने खुद को गोली मार ली थी क्योंकि उनका प्रण था कि अंग्रेज़ कभी उन्हें ज़िंदा नहीं पकड़ पाएंगे। तिलक ने अनेक आज़ादी की लड़ाइयों में भाग लिया था। वह भारतीय स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने वाले पहले नेता थे और स्वराज और स्वदेशी की अवधारणा लेकर आए थे। 1 अगस्त 1920 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया “अंग्रेजी हुकूमत से भारत की राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक स्वतंत्रता के प्रबल पक्षधर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जन्म जयंती पर श्रद्धापूर्ण नमन। स्वदेशी उद्यमशीलता से ओत-प्रोत आपके विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।” साथ ही योगी आदित्यनाथ ने चंद्रशेखर आज़ाद को याद करते हुए यह भी ट्विटर पर लिखा “असाधारण वीरता व अदम्य साहस के पर्याय, राष्ट्रभक्ति की प्रतिमूर्ति, स्वाधीनता संग्राम के प्रणेता अमर हुतात्मा चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मौके पर ट्वीट किया कि “देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपने अपने अदम्य साहस, वीरता और राष्ट्र भक्ति से अंग्रेज़ी हुकूमत की नींव हिला दी। राष्ट्र के प्रति आपका असीम समर्पण आने वाली पीढ़ियों को युगों-युगों तक प्रेरणा देगा।”