आज लॉन्च होगी टाटा पंच, 5 पॉइंट्स में समझे कार की खासियत
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में आज (18 अक्टूबर को) अपनी माइक्रो एसयूवी Tata Punch लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होगी। कंपनी इसके लुक और फीचर्स को पहले ही पेश कर चुकी है। हमारी वेबसाइट हिन्दुस्तान इस एसयूवी का रिव्यू भी आपके लिए लेकर आ चुकी है। आज कार की कीमत का ऐलान किया जाएगा। फिलहाल एसयूवी की बुकिंग चालू है और इसे 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। आइए 5 पॉइंट में इस कार की डिटेल्स को समझते हैं:
1. सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी?
टाटा पंच एक किफायती एसयूवी साबित हो सकती है। यह ऐसे ग्राहकों के लिए होगी, जो कम पैसे में एसयूवी वाले फीचर्स और लुक चाहते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो इस एसयूवी की कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रह सकती है। इस कीमत पर टाटा पंच का मुकाबला मारुती इग्निस, महिंद्रा KUV100, निसान मैगनाईट और रेनॉल्ट किंगर जैसी गाड़ियों के साथ रहने वाला है।
2. देश की सबसे सेफ कार
यह देश की सबसे सुरक्षित कार है। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं, कुल पॉइंट्स में इसने भारत की बाकी सभी गाड़ियों पीछे छोड़ दिया। एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इसने 17 में से 16.45 पॉइंट हासिल किए। इसी तरह चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी ने 49 में से 40.89 प्वाइंट्स प्राप्त किए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
3. 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन
टाटा Altroz की तरह इस कार में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 113 Nm का पीक टॉर्क और 86PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज़ 6.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है वही 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में लगभग इस कार को 16 सेकंड का समय लगता है।
4. ऐसे हैं फीचर्स
इसमें कंफर्ट और सुविधा के लिए ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो फोल्ड ORVM, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग और फास्ट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स टाटा पंच को माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक आकर्षक पेशकश बनाते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह कार शॉट डाउन ड्राइवर विंडो, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस है।
5. ढेर सारे कलर ऑप्शन और वेरिएंट
अगल-अलग बजट के हिसाब से इसे ढेर सारे कलर ऑप्शन और वेरिएंट में लाया गया है। इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 वेरिएंट के साथ लाया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें यह ऑर्कस व्हाइट, एटॉमिक ऑरेंज, डेटोना ग्रे, मीटियर ब्रॉन्ज, कैलिप्सो रेड, ट्रॉपिकल मिस्ट और टॉरनेडो ब्लू जैसे मोनोटोन ऑप्शन मिलते हैं। डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन को टॉप-एंड क्रिएटिव ट्रिम द्वारा एक्सक्लूसिव में रखा गया है।