NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज से यूपी में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अभियान शुरू, हर ब्लाक में लगेगा कैंप

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार से पीएम किसान समाधान अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान में उन किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा जिन्हें पात्र होते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है। उत्तरप्रदेश में हर विकासखंड मुख्यालय के राजकीय बीज गोदाम पर कर्मचारी लगाए गए हैं जो किसानों की समस्याएं को दूर करेंगे।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का किसानों की परेशानियों को ख़त्म करने पर विशेष जोर है। इन दिनों बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं, ऐसे में कृषि विभाग ने उनका समाधान मौके पर कराने के लिए अभियान शुरू किया है। अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि विशेष अभियान सभी जिलों के ब्लॉक मुख्यालयों पर 11 से 13 अक्टूबर तक चलेगा।

अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने कहाकि जिन किसानों के आधार नंबर गलत दर्ज है या जिन किसान का नाम दर्ज न होने से उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे किसान अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड व बैंक खाते का डिटेल्स लेकर पहुंचे वहीं पर उनका डेटा अपडेट किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि तीन दिन तक राजकीय बीज गोदाम पर कंप्यूटर आपरेटर मौजूद रहेंगे वे तुरंत पोर्टल पर नाम और अन्य डिटेल्स ठीक कर देंगे। यदि किसी किसान का आधार नंबर या नाम में गलती है तो उनका विवरण लेकर व जांच करके उसे भी ठीक किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने जिलों के उप कृषि निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे हर दिन निस्तारित व लंबित प्रकरणों का अनुश्रवण करें। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष अभियान में किसानों की अन्य समस्याओं का भी निस्तारण कराने के निर्देश हैं। वहां अधिकारी प्रकरण सुनकर किसानों को रास्ता भी सुझाएंगे। इसके लिए बीज गोदाम प्रभारी व पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।