Breaking News
Tokyo 2020 Paralympics: भाविनाबेन पटेल ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने ट्वीट कर बढ़ाया हौसला

टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। सेमीफाइनल में भाविनाबेन पटेल ने चीन की झेंग मियाओ को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। इसके साथ ही अब वह गोल्ड मेडल जीतने से बस एक कदम दूर हैं। भाविनाबेन पटेल भारत की तरफ से पैरालंपिक में टेबल टेनिस मुकाबले के फाइनल में पहुंचने वाली पहली एथलीट हैं।

भाविना ने अपनी शानदार जीत के बाद कहा है कि जिंदगी में कुछ भी नामुमकिन नहीं होता, साथ ही चीन की मियाओ के खिलाफ मिली जीत को अपने लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

पटेल ने कहा कि मेरी हिम्मत और भारतवासियों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो मैं गोल्ड भी जीतकर आ सकती हूं। मैंने सोचा था कि मुझे अपना 100% देना है और मैं वो ही देती जा रही हूं। जब हम अपना 100% देते हैं तो मेडल बनता है। मैं फाइनल के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भाविनाबेन पटेल को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है। अपना सर्वश्रेष्ठ दें और बिना किसी दबाव के खेलें।

बता दें कि अब तक कोई भी भारतीय महिला ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा नहीं कर सकी है। भारत की पहली गोल्डन गर्ल बनने का मौका भाविना पटेल के पास है।

हालांकि, भाविनाबेन पटेल के लिए फाइनल की चुनौती आसान नहीं होने वाली है। 29 अगस्त, रविवार को उनकी टक्कर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी यिंग झोउ से होगीं।