टोक्यो ओलंपिक: हार के बाद हॉकी प्‍लेयर वंदना कटारिया के परिजनों को मिल रही जातिसूचक गालियां

टोक्यो ओलम्पिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवारवालों को हार के बाद से ही जातिसूचक गालियां मिल रही है। वंदना कटारिया के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

ANI न्यूज़ एजेंसी से एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वंदना कटारिया के भाई ने पड़ोसियों द्वारा जातिवादी गाली देने की FIR दर्ज़ कराई, मामले में जांच जारी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार वंदना कटारिया के परिवारवालों का आरोप है कि हार के बाद से कथित तौर पर ऊंची जाति से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों द्वारा उन्हें गलियां दी जा रही है और जातिसूचक नाम लेकर कोसा जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, जांच के बाद पुलिस उचित कार्रवाई कर सकती है।

बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम की क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत हुई थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 4 अगस्त, बुधवार को हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी, लेकिन महिला टीम के प्रदर्शन को सभी ने सराहा।

अब भारतीय महिला हॉकी टीम की नजर कांस्‍य पदक पर है।