टोक्यो ओलंपिक: भारत की झोली में आया एक और पदक, बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बजरंग का ओलंपिक में यह पहला मेडल है। ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के रेसलर डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हरा दिया। बजरंग ने शुरुआत से ही शानदार परफॉर्मेंस किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे।
बता दें कि बजरंग पूनिया सेमिफाइनल मुकाबले में हाजी अलीएव से हार गए थे। भारत के रेसलर बजरंग पूनिया का टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड का सपना बेशक़ अधूरा रह गया लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश के लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतरा। इस जीत के साथ ही रेसलर में इस ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं।
बजरंग पूनिया की जीत के बाद उनके पिता बलवान सिंह भावुक हो गए। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं खुशी बयान नहीं कर सकता, मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया।
मैं खुशी बयान नहीं कर सकता, मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया: बलवान सिंह, बजरंग पूनिया के पिता https://t.co/htQnqR1CSJ pic.twitter.com/uPSpnb6iT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2021
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ANI न्यूज़ एजेंसी को कहा कि बजरंग पुनिया ने बहुत अच्छे तरीके से खेला है और कांस्य पदक जीता है। भारत के 2 रजत और 4 कांस्य लेकर कुल 6 पदक हो चुके हैं। इसमे हरियाणा का योगदान सर्वाधिक है। हमें अभी और भी मेडल मिलने की उम्मीद है।
बजरंग पुनिया ने बहुत अच्छे तरीके से खेला है और कांस्य पदक जीता है। भारत के 2 रजत और 4 कांस्य लेकर कुल 6 पदक हो चुके हैं। इसमे हरियाणा का योगदान सर्वाधिक है। हमें अभी और भी मेडल मिलने की उम्मीद है: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/M6aekVpTtg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2021