NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टोक्यो ओलंपिक: खेल गांव में मिला कोरोना वायरस का पहला मामला

टोक्यो ओलंपिक खेल से छह दिन पहले, ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने खेल गांव में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की है।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ी को गांव के बाहर भेज दिया गया है। उसे अब क्वारंटाइन में रख दिया गया है। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने कहा, ‘ओलिंपिक खेल गांव में, एक शख्स है, जो पॉजिटिव पाया गया है। यह पहला केस है जो स्क्रीनिंग के समय सामने आया है।’

पिछले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को कोरोना संकट के कारण रोक कर आगे बढ़ा दिया गया था । पिछले साल टोक्यो ओलंपिक 21 जुलाई को होने थे। जो इस बार 23 जुलाई को शुरू होने है, लेकिन शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी में कोरोना सकारात्मक का मामला सामने आया है।

आयोजन कमेटी के मुख्य ने कहा, ”हम कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। एक कोरोना वायरस फैलता है तो हमारे पास उससे निपटने के लिए एक प्लान ज़रूर होगा।”

टोक्यो ओलंपिक खेलने के लिए कड़े नियम रखे गए है। इस बार खिलाड़ियों को पदक गले में नहीं डाले जाएंगे। पदकों को थाल में पेश करेंगे, जिससे खिलाड़ी पदक को अपने गले में खुद डालेंगे। टोक्यो में समारोह के दौरान कोई भी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलायेगा और न ही कोई किसी को गले लगायेगा।

टोक्यो में लगातार पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। 15 जुलाई को टोक्यो में कोरोना वायरस के 1308 मामले सामने आए थे।