टोक्यो ओलिंपिक: सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले राउंड में हार गई
टोक्यो ओलंपिक्स का आज तीसरा दिन है। ओलिंपिक में टेनिस के विमेंस डबल्स मुकाबले में भारत की सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले मैच में हार गई है। यह दोनों नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनो से हारी है।
सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना ने पहले सेट में 6.0 अंक बना कर शानदार शुरुआत की थी। इस दौरान सानिया-अंकिता ने यूक्रेनी जोड़ी की सर्विस तीन बार सर्विस ब्रेक करते हुए पहला सेट 6-0 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में किचनोक बहनों ने वापसी करते हुए मुकाबले में बराबरी कर ली। अगले दो सेट में ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाई।
यह खेल करीब डेढ़ घंटे तक चला जिसमे वे दोनों 6.0 ,7.6, 10.8 से हार गई। यूक्रेनी जोड़ी ने निर्णायक दो महत्वपूर्ण प्वाइंट लेकर मैच अपने नाम कर लिया।