टोक्यो पैरालंपिक 2020: भारत की झोली में आया एक और गोल्ड, मनीष नरवाल को गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार साबित हो रहा है। भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आ चुका है। भारत के मनीष नरवाल ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है।
मनीष नरवाल ने शूटिंग की मिक्सड 50 मीटर SH1 कैटेगरी में 218.2 का स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि टोक्यो पैरालिंपिक में जीत का सिलसिला जारी है। युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामना।
Glory from the Tokyo #Paralympics continues. Great accomplishment by the young and stupendously talented Manish Narwal. His winning the Gold Medal is a special moment for Indian sports. Congratulations to him. Best wishes for the coming times. #Praise4Para. pic.twitter.com/gGHUXnetWA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
राष्ट्रपति ने भी दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि युवा मनीष नरवाल ने पैरालिंपिक में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीयों को गौरवान्वित किया है और पैरालंपिक में तिरंगे का मान ऊंचा रखा है। आपने बहुत कम उम्र में अत्यधिक प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया है। आपको हार्दिक बधाई। आप भविष्य में आप और ख्याति अर्जित करें।
Young Manish Narwal has done India proud by winning a shooting gold medal and making the tricolor fly high at the #Paralympics! You've shown immense talent and dedication at a very young age. Heartiest congratulations! May you win many laurels in the future.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 4, 2021
भारत का तीसरा स्वर्ण पदक
पैरालंपिक्स में यह देश का तीसरा स्वर्ण पदक है। मनीष से पहले अवनि लखेरा (शूटिंग) और सुमित अंतिल (भाला फेंक) में गोल्ड मेडल जीत चुके है। भारत के पास अब 3 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 15 मेडल आ चुके है।