टोक्यो पैरालंपिक 2020: भारत की झोली में आया एक और गोल्ड, मनीष नरवाल को गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार साबित हो रहा है। भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आ चुका है। भारत के मनीष नरवाल ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है।

मनीष नरवाल ने शूटिंग की मिक्सड 50 मीटर SH1 कैटेगरी में 218.2 का स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि टोक्यो पैरालिंपिक में जीत का सिलसिला जारी है। युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामना।

राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि युवा मनीष नरवाल ने पैरालिंपिक में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीयों को गौरवान्वित किया है और पैरालंपिक में तिरंगे का मान ऊंचा रखा है। आपने बहुत कम उम्र में अत्यधिक प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया है। आपको हार्दिक बधाई। आप भविष्य में आप और ख्याति अर्जित करें।

भारत का तीसरा स्वर्ण पदक

पैरालंपिक्स में यह देश का तीसरा स्वर्ण पदक है। मनीष से पहले अवनि लखेरा (शूटिंग) और सुमित अंतिल (भाला फेंक) में गोल्ड मेडल जीत चुके है। भारत के पास अब 3 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 15 मेडल आ चुके है।