टोक्यो पैरालंपिक 2020: भारत की झोली में आया चौथा स्वर्ण पदक, प्रमोद भगत ने गोल्ड तो मनोज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत के लिए शनिवार का दिन बेहद शानदार रहा है। टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में आज भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। प्रमोद भगत ने पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता वहीं मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 मुकाबले में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

वहीं मनोज सरकार ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीत कर कमाल कर दिया है। मनोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल को अपने नाम किया है।

शनिवार का दिन है बेहद ख़ास

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। एक तरफ शूटिंग में मनीष नरवाल ने गोल्ड जीता वहीं इसी प्रतियोगिता में सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं, दूसरी ओर भारत के प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता और दूसरे बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 मैच में मनोज सरकार ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

बता दें कि पैरालंपिक खेलों में 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत के पास अब कुल 17 मेडल आ चुके हैं।