टोक्यो पैरालंपिक 2020: पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों से मुलाकात, बढ़ाया एथलीटों का हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने पैरा एथलीटों का हौसला बढ़ाया और वहीं एथलीटों ने पीएम मोदी से अपने अनुभव को भी साझा किया।
पीएम ने पैरालंपिक में जाने से पहले भी खिलाड़ियों से बात की थी। जब खिलाड़ियों ने पदक जीते तब भी पीएम ने न केवल उन्हें ट्ववीट कर बधाई दी बल्कि उनसे फोन पर बात कर उनके प्रदर्शन की तारीफ की थी। और आज पीएम मोदी ने इन सभी खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की
(तस्वीर स्रोत: प्रधानमंत्री कार्यालय) pic.twitter.com/mRLTK7yMYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2021
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर देश लौटे खिलाड़ियों से भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसी तरह मुलाकात की थी।
इन एथलीटों ने जीता मेडल-
गोल्ड मेडल
अवनि लेखरा, सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत, कृष्णा नागर
सिल्वर मेडल
भाविना बेन पटेल, निशाद कुमार, देवेंद्र झाझरिया, योगेश काथुनिया, सिंघराज अधाना, मरियप्पन थंगावेलु , प्रवीण कुमार, सुहास एल यतिराज
ब्रॉन्ज मेडल
सुंदर सिंह गुर्जर, सिंघराज अधाना, शरद कुमार, अवनि लेखरा, हरविंदर सिंह, मनोज सरकार
बता दें कि इस बार टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों ने अपने शानदार प्रर्दशन से पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचा है। भारत की झोली में इस बार पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह कांस्य पदक मिलाकर कुल 19 पदक आए हैं।