टोक्यो पैरालंपिक 2020: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों ने पैरालंपिक में रजत पदक जीतने के लिए भाविनाबेन को बधाई दी

टोक्यो में पैरालंपिक गेम्स चल रहे है। टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस का सिल्वर मेडल भाविना पटेल ने जीत लिया है। टेबल टेनिस में भारत के लिए मेडल जीतने वाली भाविना पटेल पहली खिलाड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भाविना पटेल की सराहना करते हुए कहा है कि उनके जीवन का सफर युवाओं को स्पोर्ट्स में आने की प्रेरणा देगा।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर भाविना पटेल को सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई देते हुए लिखा, ”भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है। भाविना भारत के लिए ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतकर लाई हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। उनका सफर युवाओं को स्पोर्ट्स में आने के लिए प्रेरणा देगा।”

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर कहा है कि भाविना की जीत भारत के लिए गर्व की बात है। भाविना पटेल ने भारतीय दल को सिल्वर मेडल जीतकर प्रेरणा दी है और यह भारत के लिए बेहद गर्व की बात है। इस शानदार उपलब्धि पर मैं भाविना पटेल को बधाई देता हूं।”

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भाविना को बधाई देते हुए कहा, ”टोक्यो पैरालंपिक्स में महिला टेबल टेनिस में रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को हार्दिक बधाई। आपकी सफलता भारतीय दल और देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी। भावी सफलताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी भाविना पटेल को मेडल जीतने के लिए बधाई देते हुए लिखा, ”भाविना पटेल को सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई।”

बता दें, भाविना से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया था।