टोक्यो पैरोलंपिक: भारत को मिला पहला मेडल, भाविनाबेन पटेल ने देशवासियों को समर्पित किया मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पहला मेडल मिल गया है। टेबल टेनिस प्लेयर भाविना पटेल ने इतिहास रचा है। वुमेन टेबल टेनिस की फाइनल प्रतियोगिता में भाविनाबेन हार गईं, लेकिन उन्होंने भारत को इस स्पर्धा में रजत पदक दिलाया है। भाविना भारत की ओर से टेबल टेनिस में पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। अपने पहले ही पैरालंपिक में भाविना पटेल सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही।

फाइनल मुकाबले में भाविना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग से 0-3 से हारी है। 19 मिनट तक चले मुकाबले में भाविना पटेल वर्ल्ड यिंग को कड़ी टक्कर देने में कामयाब नहीं हो पाई।

टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने के बाद भाविना पटेल बेहद खुश है। जीत के बाद भाविना पटेल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि पैरालंपिक में पहली बार पैरा टेबल टेनिस में पहली बार भारतीय महिला ने पदक जीतकर इतिहास रचा। मैं कोच को धन्यवाद देती हूं। मेरे रिश्तेदारों ने बहुत प्रेरित किया।

भाविना पटेल ने इस जीत का श्रेय अपने समर्थकों और देशवासियों को दिया है। भाविना पटेल ने कहा कि मेरे जितने भी चाहने वाले है उन्हें और सभी देशवासियों को यह मेडल समर्पित करना चाहती हूं। उनके सहयोग के बिना मैं यहां नहीं पहुंच सकती थी।

बता दें कि भाविनाबेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भाविना के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका था लेकिन फाइनल में चीन की यिंग ने उन्हें मात दे दी और वे गोल्‍ड मेडल जीतने से चूक गई। हालांकि उन्‍होंने देश की झोली में सिल्‍वर मेडल डालकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।