NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टोक्यो पैरालिंपिक: पीएम मोदी ने आज के सभी मेडल विजेताओं को दी बधाई, जानिए क्या कहा

टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में आज भारत ने शानदार शुरुआत की है। आज सुबह गोल्ड मिलने की सबसे बड़ी खबर मिली वहीं भारतीय पैरा-एथलीटों ने 1 गोल्ड समेत चार मेडल अपने नाम किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों मेडल विजेताओं को शुभकामनाएं दिया है और इसे भारतीय खेलों के इतिहास का सुनहरा दिन बताया है। साथ ही पीएम ने कहा कि आप सबकी ये सफलता आने वाले दिनों में कई एथलीटों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

अवनि लेखरा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि अभूतपूर्व प्रदर्शन अवनि लेखरा! आपके मेहनती स्वभाव और जुनून के कारण यह संभव हुआ है। कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से योग्य स्वर्ण जीतने के लिए बधाई। यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने योगेश कठुनिया को बधाई देते हुए लिखा कि योगेश कठुनिया का शानदार प्रदर्शन। ख़ुशी है कि आपने देश के लिए रजत पदक जीता है। आपकी अनुकरणीय सफलता आने वाले दिनों में कई एथलीटों को प्रेरित करेगी। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

जेवलीन थ्रो में सिल्वर मेडल को अपने नाम करने वाले देवेंद्र झाझरिया को पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि शानदार प्रदर्शन। हमारे सबसे अनुभवी एथलीटों में से एक ने रजत पदक जीता है। देवेंद्र लगातार भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

वहीं पीएम मोदी ने सुंदर गुर्जर के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि सुंदर गुर्जर द्वारा जीते गए कांस्य पदक से भारत बहुत खुश है। सुंदर ने आज अपने अद्भुत साहस और समर्पण दिखाया है। आपको इस जीत के लिए बधाई।

बता दें कि आज पैरा शूटर अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा योगेश कठुनिया ने डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल जीता हैं। जेवलीन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया F46 कैटेगरी में 64.35 मीटर की दूरी तक भाला फेंक सिल्वर मेडल जीता वहीं सुंदर गुर्जर ने 64.01 की दूरी तक भाला फेंक ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है।