टोक्यो पैरालंपिक: पीएम मोदी ने की अवनि लेखरा और प्रवीण कुमार की तारीफ, कहा- आप पर गर्व है

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में आज का दिन भारत के लिए खास रहा है। भारतीय एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से देश की झोली में दो पदक आए है। शनिवार को भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल तो वहीं पहले गोल्ड मेडल जीत चुकी अवनि लेखरा ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।

टोक्यो पैरालिंपिक्स में प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है वहीं अवनी लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल के 3P SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने दोनों एथलीटों को ट्वीट कर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार पर गर्व है। यह पदक उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है। बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

अवनि लेखरा की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि टोक्यो पैरालंपिक में अधिक गौरव। अवनी लेखरा की जीत से उत्साहित हूं। उन्हें कांस्य पदक घर लाने पर बधाई देता हूं। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

बता दें कि 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ मेडल मिलाकर अब तक भारत की झोली में कुल 12 मेडल आ चुके है।