कल पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन करेंगे ऑनलाइन बैठक, कई मुद्दो पर होगी अहम चर्चा

सोमवार यानी 11 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों नेता मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत के हालिया घटनाक्रम और पारस्परिक हित से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

रविवार को विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वर्चुअल बैठक के जरिये दोनों पक्ष नियमित और उच्च स्तरीय संपर्क जारी रखेंगे। इस बैठक का मकसद द्विपक्षीय तथा वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है।

वहीं दूसरी तरफ, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने वाशिंगटन में कहा कि बैठक के दौरान दोनों देश अपनी सरकारों, अर्थव्यस्था और आम लोगों के बीच संबंध बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में कई तरह के मुद्दे भी बैठक में उठाए जाएंगे। इनमें कोविड महामारी का अंत, जलवायु संकट से निपटने, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि पर विचारों पर चर्चा कि जाएगी।

साथ ही यह आनलाइन बैठक दोनों देशों के नेताओं के बीच वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले कि जाएगी। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ 11 अप्रैल को वाशिंगटन में ‘टू प्लस टू’ वार्ता के चौथे सत्र के तहत बातचीत करेंगे।