रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ तोशी शिबाता ने प्रधानमंत्री से भेंट की
रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ तोशी शिबाता ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“@RenesasGlobal के सीईओ श्री तोशी शिबाता के साथ उद्देश्यपूर्ण बैठक हुई। हमने सेमीकंडक्टर की दुनिया में तकनीक, नवाचार और भारत की प्रगति से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की।”
Had a productive meeting with Mr. Toshi Shibata, CEO of @RenesasGlobal. We discussed aspects relating to tech, innovation and India’s strides in the world of semiconductors. https://t.co/6eJRtkzcZ0
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2023