NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) ने छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया

सेकी कार्यालय को संयुक्त “राजभाषा उत्सव” के आयोजन के लिए वर्ष 2022-23 के “शील्ड पुरस्कार” से सम्मानित किया गया

श्री कुलदीप नारायण, आईएएस, अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास), दिल्ली; उपक्रम-2 की अध्यक्षता में आज दिनांक 28.08.2023 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) दिल्ली उपक्रम-2, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में संयुक्त “राजभाषा उत्सव” के आयोजन के लिए सेकी कार्यालय को वर्ष 2022-23 के “शील्ड पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

श्री अतुल्य कुमार नायक, महाप्रबंधक (मा.सं एवं प्र.), श्रीमती शिल्पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.) एवं श्रीमती वत्सला सिन्हा, राजभाषा अधिकारी ने सेकी कार्यालय की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।