NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी का ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने क्या है खास

एक के बाद एक फिल्में रिलीेज हो रही हैं। लग रहा है शादी सीजन के साथ – साथ फिल्मी सीजन भी शुरू हो चुका है। बता दें अजय देवगन और टाइगर श्रॅाफ के फिल्म के बाद अब लाइन में है नुसरत भरूचा की मच अवेटेड फिल्म ‘जनहित में जारी’। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म एक सोशल मैसेज पर आधारित है।

https://www.instagram.com/p/CdF01oONXWB/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म के ट्रेलर में नुसरत भरूचा सेल्सगर्ल बनी हैं, जो कंडोम बेचती हैं और लोगों को इसके इस्तेमाल के बारे में जागरूक करने का काम करती हैं। नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज हो रही है।

https://www.instagram.com/tv/CdNhvrGDebs/?utm_source=ig_web_copy_link

कंडोम और उसके इस्तेमाल को लेकर हर कोई खुलेआम बात करने से बचता नजर आता है। ऐसे में नुसरत भरूचा की ये फिल्म लगातार इस विषय पर आधारित होने की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। नुसरत ने अभी तक इस तरह का कोई किरदार नहीं निभाया है।ऐसे में उनके लिए इस फिल्म का ये रोल चुनौती से भरा है।

https://www.instagram.com/tv/CdKpoaIjzgy/?utm_source=ig_web_copy_link

नुसरत भरूचा हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर को लेकर ट्रोल हुई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि यही सोच बदलना चाहती हूं।’आप उंगली उठाओ, मैं आवाज उठाती हूं’.