NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तेज़ रफ्तार में आ रही एंबुलेंस से हुई 3 लोगों की दर्दनाक मौत, देखिये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर तालुक इलाके में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाज़ा का एक एंबुलेंस के भीषण एक्सीड़ेंट का रोंगटे खड़ा करने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो इतना भयावह है कि इसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक तरिके से मौत हो गई। जिनमें एम्बुलेंस में सवार 1 मरीज शामिल है, वहीं 1 मेडिकल स्टाफ और एक टोल कर्मचारी की भी मौत हो गई है। इनके अलावा एंबुलेंस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।

ऐसे हुआ हादसा


वीड़ियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार में आ रही एंबुलेंस का इतने भीषण तरिके से एक्सीड़ेट हुआ। टोलप्लाज़ा पर सभी कर्मी जल्दी में एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं। सबसे पहले एक टोलकर्मी रास्ता साफ करने का इशारा करते हुए आगे बढ़ता है। फिर एक व्यक्ति तेज रफ्तार में आकर ऑटोमैटिक बैरियर को खोल देता है। वहीं, तीसरा टोल कर्मी टोल की लेन के बाहरी हिस्से में लगे बैरियर हटाता है। एंबुलेंस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि स्टॉपर हटा रहे इस व्यक्ति को अपनी चपेट में लेती है और टोलकर्मी की भी इस हादसे में मौत हो जाती है।

वीड़ियो में आगे देखा जा सकता है कि कैसे तेज़ रफ्तार में आ रही एंबुलेंस 360 डिग्री तक घूमते हुए टोल प्लाज़ा पर बने हुए कैबिन से बेकाबू होकर टकराती है और टकराने समय स्टॉपर हटा रहे व्यक्ति को अपनी चपेट में लेती है, फिर एंबुलेंस का दरवाजा खुल गया और पीछे बैठे मरीज व मेडिकल स्टाफ हवा में तेजी से उछलकर सड़क पर गिर जाते हैं।

गाय को बचाना बनी बड़ी वजह
इस हादसे को लेकर पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही एंबुलेंस के ड्राइवर ने हाईवे पर आई गाय को बचाने के लिए अचानक ब्रेक मारा, ब्रेक मारते ही सड़क पर पड़े पानी के कारण एम्बुलेंस फिसलते हुए बेकाबु होते हुए घूमती हुई टोल प्लाज़ा पर बने बूथ से टकरा गई।

वहीं वीड़ियो में भी साफ देखा जा सकता है कि कैसे एंबुलेंस का भीषण हादसा हुआ। वहीं, हादसे की एक वजह रोड पर लगे बैरियर (स्टॉपर) भी बताए गए हैं। अगर समय रहते बैरिकेड्स और गाय को हटा दिया होता तो शायद यह भीषण हादसा न होता।