NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में सफर होगा महंगा, जल्द बढ़ सकते हैं ऑटो-रिक्शा और टैक्सी के किराये

दिल्ली में ऑटो-रिक्शा के साथ ही टैक्सी में सफर करना अब ओर भी महंगा होने वाला है। दरअसल इनके किराए में संशोधन को लेकर बनी एक समिति जल्द ही दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में वृद्धि को लेकर सिफारिश कर सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समिति इस हफ्ते के आखिर तक अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे सकती है। वहीं कुछ ऑटो और टैक्सी यूनियन किराए में वृद्धि को लेकर चिंतित नजर आए। उन्होंने कहा कि यह कैब सेवा कंपनियों के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाएगा जो रियायती दरों पर सवारी की पेशकश करते हैं।

दरअसल ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली सरकार ने पिछले महीने इस समिति का गठन किया था. खबर है कि ‘‘पिछले 15 दिनों से अधिकारी दिल्ली में ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों में घूम रहे हैं ताकि चालकों की मांगों और किराया संशोधन कवायद से उनकी अपेक्षाओं को जान सकें।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किराया संशोधन समिति की अध्यक्षता विशेष आयुक्त (राज्य परिवहन प्राधिकरण) कर रहे हैं। वहीं अन्य सदस्यों में उपायुक्त और उप लेखा नियंत्रक, दो नामित जिला परिवहन अधिकारी और एक तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। इस समिति में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), यात्रियों और छात्रों के प्रतिनिधि शामिल हैं।