NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अपने पसंदीदा कपड़ों से रंग निकलने और उन्हें बदरंग होने से रोकने के ट्रिक्स

कपड़ों से रंग निकलना कोई नई बात नहीं है। अक्सर डार्क कलर के कपड़े तो पहली धुलाई से ही रंग छोड़ने लग जाते हैं जिससे उनकी खूबसूरती खत्म हो जाती है और दो-चार धुलाई बाद तो वो पूरी तरह से बदरंग हो जाते हैं। अगर गलती से आपने डार्क कलर के कपड़ों को हल्के रंग के कपड़ों के साथ धो दिया, फिर तो मान के चलिए कि आपके दोनों कपड़े खराब हो ही जाएंगे। ये कहानी आज कमोबेश हर घर की है।

खासकर जब रंग निकलने की वजह से हमारे पसंदीदा या फिर नए कपड़े फेडेड हो जाते हैं तब हमें बहुत मायूसी होती है। एक तो पसंदीदा कपड़ा बर्बाद हो गया उस पर से पैसों का जो नुकसान हुआ सो अलग। अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस समस्या से छुटकारा पाने के कुछ आसान ट्रिक्स लेकर आए हैं। इन ट्रिक्स की मदद से आपके कपड़े लंबे समय तक नए जैसे बने रहेंगे।

सिरका करें इस्तेमाल

सिरका कपड़ों को नया बनाए रखने में काफी मददगार साबित होता है। आप जब भी डार्क कलर के कपड़े धोएं तो उसमें थोड़ा सिरका जरूर मिला दें। सिरका कपड़ों के रंग को जकड़ लेता है जिस वजह से कपड़ों से रंग नहीं निकलेगा और उसकी चमक भी बनी रहेगी।

नमक मिलाने से होगा फायदा

नमक के इस्तेमाल से भी आप कपड़ों की चमक को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं क्योंकि नमक कपड़ों से रंग निकलने को रोकता है। इसलिए कपड़े धोते वक्त उसमें थोड़ा नमक जरूर मिलाएं।

ठंडे पानी में धोएं कपड़े

कई लोग कपड़ों को धुलने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल गर्म पानी से कपड़ों का रंग हल्का पड़ने लगता है इसलिए बेहतर होगा कि आप ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।

उल्टा करके धोएं कपड़े

कपड़े चाहें डार्क हों या फिर लाइट, उन्हें उल्टा करके धोना ही बेहतर रहता है। इससे उनका रंग जल्दी नहीं निकलता।

कपड़ों को उल्टा रख के सुखाए

कपड़ों को तेज धूप में सुखाने से परहेज करें। खासतौर से रंगीन कपड़ों को धूप में सुखाने के बजाए छांव में सुखाएं। कपड़ों को ना सिर्फ उल्टा धोएं बल्कि उन्हें उल्टा करके ही सुखाएं क्योंकि तेज धूप भी कपड़ों की चमक को फीका कर देता है।