NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टीएमसी ने लगाया सुवेंदु अधिकारी पर आरोप, “नंदीग्राम में अपराधियों को पनाह दे रहे हैं सुवेंदु”

बंगाल चुनाव की रोचकता बढ़ती जा रही है। वैसे तो ये पूरा चुनाव ही मज़ेदार है, लेकिन बंगाल चुनाव की असली लड़ाई नंदीग्राम में हो रही है। नंदीग्राम में अपनी पारम्परिक सीट छोड़कर ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े हैं, उन्हीं के पुराने साथी सुवेंदु अधिकारी, जो इस चुनाव में ममता के खिलाफ पूरा जोड़ लगा रहे हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप भी लगा रही है और दोनों पार्टियां ही एक दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग तक जा रही है।

तृणमूल पहुंची सुवेंदु की शिकायत लेकर

तृणमूल कांग्रेस अपने पुराने साथी सुवेंदु अधिकारी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के चौखट पर पहुँच चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस ने सुवेंदु के ऊपर नंदीग्राम में अपराधियों और असामाजिक तत्वों को नंदीग्राम में शरण देने का आरोप लगाया है।

टीएमसी के नेता और लोकसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने, बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे खत में, सुवेंदु अधिकारी की शिकायत करते हुए लिखा कि “नन्दिग्राम में चुनाव है और इसे जीतने के लिए सुवेंदु अधिकारी अपराधियों तक का सहारा लेने से बाज नहीं आ रहे। कालीपद शी के दो मंजिला मकान में 30 – 40 लड़के रह रहे हैं, वे दिन भर मोटरसाइकल पर घूमते हैं, सबसे बड़ी बात की वो यहाँ के स्थानीय निवासी भी नहीं है, उन्हें बाहर से बुलाया गया है।

ये भी पढ़े-घरों में करती थी झाड़ू – पोछा, भाजपा ने दिया विधायक का टिकट, छूट्टी लेकर पहुंची विधानसभा