केरल के इन चार जिलों में लगा ट्रिपल लॉकडाउन

केरल में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए विजयन सरकार ने ठोस कदम उठाया है। ख़ासकर संक्रमण के प्रसार को काबू करने के लिए चार जिलों की सीमाएं को सील करने का फैसला लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि ड्रोन और जीओ फेंसिंग तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों से लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए व केरल सरकार ने 16 मई की आधी रात से 23 मई की आधी रात तक चार जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन का फैसला लिया है।कोविड-19 के ट्रांसमिशन को कम करने के लिए तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, जबकि वर्तमान लॉकडाउन राज्य के अन्य 10 जिलों में जारी रहेगा. 

तिरुवनंतपुरम जिला प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, फल, सब्जी, फूड, किराना सामान, डेयरी प्रोडक्ट्स, मांस, मछली, जानवरों का चारा, मुर्गी और पशु चारा, बेकरी की दुकानें आज से वैकल्पिक दिनों पर खुलेंगी। न्यूजपेपर और दूध वितरण की सेवाएं सुबह 8 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेंगी. राशन दुकान और मिल्क बूथ को रोजाना शाम 5 बजे तक चलने दिया जाएगा।