त्रिपुरा: नशे की हालत में पी गया तेजाब की पूरी बोतल, शख्स की दर्दनाक मौत से सहमे लोग

क्रवार को त्रिपुरा के खोवाई जिले के अंतर्गत लंकापुरा एडीसी गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की तेजाब को शराब समझकर पीने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक कार्तिक मोहन देबबर्मा ने शराब के नशे में तेजाब से भरी एक बोतल पी ली और जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक देबबर्मा आदतन शराबी था और उस रात भी वह नशे की हालत में था। सूत्रों ने बताया कि, “एक स्थानीय देशी शराब की दुकान पर वह बहुत नशे में था। वह घर वापस आया और सो गया। आधी रात में वह शराब पीने के लिए वापस उठा, मगर गलती से रबर प्रोसेसिंग के लिए रखी तेजाब से भरी बोतल को उठा ली और उसे पी लिया।”

सूत्रों ने बताया कि, “इसके ठीक बाद, वह बेहोश हो गया। उस शख्स के परिवार के सदस्य उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”