पलटे केंद्रीय मंत्री, श्रीधरन को लेकर बोले, “सीएम पद अभी फाइनल नहीं”

बंगाल और असम के अलावा केरला भी उन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहाँ पर कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। केरला में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने अपने बयान में इस बात का ऐलान कर दिया कि केरला में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन होंगे। हालाँकि वो जल्दी ही अपने बयान से पलट गए, अपने अगले बयान में उन्होंने कहा कि केरला में अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन नहीं हुआ है।

श्रीधरन को लेकर बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि ‘भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री पद का चुनाव नहीं किया है, मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि भाजपा के द्वारा ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है, लेकिन जब मैंने अध्यक्ष से बात की तो पता चला ऐसा नहीं किया गया है’

बता दे कि इससे पहले केरला बीजेपी ने भी भाजपा कोर कमेटी से ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की थी। केरला भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने केंद्रीय कोर कमेटी से आग्रह किया है कि के श्रीधरन को केरला में भाजपा का उम्मीदवार बनाया जाए।

के सुरेंद्रन ने कहा था कि केरला में एलडीएफ गठबंधन के कई पूल टूट चुके हैं और श्रीधरन ने ऐसे कई पुलों को पूरी ईमानदारी से बनाया है ऐसे में हम चाहते हैं कि उन्हें पार्टी केरला में उम्मीदवार बनाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए थे। ई श्रीधरन ने दिल्ली मेट्रो सहित कई बड़ी परियोजनाओं में सफलता से अपना योगदान दिया है। 2019 में लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर से उन्होंने अपना नाम स्वास्थ कारणों का हवाला देते हुए वापस ले लिया था।


टूटने की कगार पर टीएमसी, 10 विधायक और 3 सांसद भाजपा के संपर्क में


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp