NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की  आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या

कश्मीर में आये दिन आतंकी हमले की खबर सुनने को मिलती है जिसमे आम आदमी और पुलिश वाले को निशाना बनाया जाता है लेकिन इस बार निशाना टीवी अभिनेत्री को बनाया गया है

कश्मीर संभाग के बडगाम में आतंकियों ने कायराना हमला किया है। कश्मीरी टीवी अभिनेत्री को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। गोली लगने से अभिनेत्री की मौत हो गई। उनके दस साल के भतीजे को भी गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के सभी प्रवेश और निकास द्वार सुरक्षा बलों ने बंद कर दिए हैं। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने टीवी कलाकार आमरीन की हत्या की निंदा की है। सिन्हा ने कहा कि हम आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम के चदूरा में आमरीन भट के आवास पर गोलीबारी की। जिसमें उन्हें गोली लग गई। आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके दस वर्षीय भतीजे के हाथ में गोली लगी है।

यह हमला उस वक्त हुआ है जब घाटी की हसीन वादियों में बॉलीवुड फिर लौटने लगा है। कभी फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर बॉलीवुड के लिए पहली पसंद हुआ करता था। एक बार फिर यूरोप और हिमाचल समेत अन्य स्थलों की ओर रुख करने वाले निर्माता-निर्देशकों का कश्मीर घाटी के प्रति रुझान बढ़ा है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद माहौल में आए बदलाव, सुरक्षा स्थिति में सुधार और उप राज्यपाल प्रशासन की ओर से घोषित पहली फिल्म नीति के चलते जम्मू-कश्मीर में फिल्म शूटिंग के लिए कई निर्माता निर्देशक पहुंच रहे हैं। फिल्म नीति घोषित होने के बाद एक साल से भी कम समय में 120 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जा चुकी है। इनमें हिंदी के साथ ही दक्षिण भारतीय और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।