टीवी सीरियल प्रतिज्ञा के सज्‍जन ठाकुर यानी अनुपम श्‍याम ओझा का निधन

टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल निभाने वाले कलाकार अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र में देहांत हो गया है। अनुपम श्याम लंबे समय से बीमारी से परेशान थे।उन्हें एक हफ्ते पहले गंभीर हालत में मुम्बई के गोरेगांव इलाके के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार देर रात को उनके अंगों के फेल हो जाने के कारण उनका देहांत हो गया। अनुपम श्याम हाई ब्लड शुगर से पीड़ित थे।

पिछले साल जब किडनी की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनके भाई अनुराग श्याम ने आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई थी। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले श्याम की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद की थी।

हिन्दी फिल्म ‘लगान’ और ‘हजारों ख्वाहिशें’ ऐसी नाम की फिल्मों में अनुपम श्याम के साथ काम करने वाले यशपाल शर्मा ने उनके निधन की पुष्टि की। शर्मा ने एनडीटीवी को कहा , मुझे अनुपम के निधन की जानकारी मिली थी, तो हम वहां पहुंचे, लेकिन तब पाया कि उनकी सांसें चल रही थीं। हालांकि थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्याम को टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका से काफी शोहरत मिली थी। उन्होंने स्लमडॉग मिलिनेयर, बैंडिट क्वीन, दिल से, लगान, हजारों ख्वाहिशें नाम की फिल्मों में काम किया था ।

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अनुपम श्याम के निधन पर दुःख जताते हुए ट्विटर पर लिखा, “बेजोड़ कलाकार और बेहद अच्छे इंसान अनुपम श्याम के निधन की सूचना पाकर दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं। यह फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है।”

लाइफलाइन अस्पताल में ही मौजूद अनुपम श्याम के करीबी शख्स राजीव मिश्रा ने अनुपम श्याम की मौत के कुछ घंटे पहले एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा था, “वे लम्बे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और इस वक्त वे वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें एक हफ्ते पहले लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल कराया गया था। पिछले कुछ महीनो से उनका डायलिसिस चल रहा था। पहले 15 दिन में एक बार डायलिसिस होता था, मगर तबीयत अधिक खराब होने से पिछले कुछ दिनों से उन्हें हफ्ते में चार बार डायलिसिस की जरूरत पड़ रही थी।”

फिल्म और टीवी के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम ओझा के निधन पर प्रतापगढ़ में शोक की लहर है। विभिन्न वर्गों के लोग संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर संवेदनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा है।