ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया अजीबोगरीब वीडियो, कभी वाइन पीते तो कभी चाकू से वार करते आईं नजर

ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दुरी बनाने के बाद भी सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती है। अपने प्रशंसकों के लिए हमेशा लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती है। इसी बीच उन्होंने फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वे फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में अंतर दिखाती नज़र आ रही है। यह वीडियो वायरल हो रहा है और अब तक 55 हज़ार से अधिक लाइक्स भी आ गए है।

ट्विंकल खन्ना फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में अंतर दिखाते हुए कभी वे चाकू से वार करते तो कभी वाइन पीते हुए नजर आ रही है। उन्होंने पर्पल रंग का नाईटसूट पहना हुआ है जिसमे वे अलग-अलग चरित्र में दिखती है। उन्होंने इस वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा “इस दुनिया में दो तरह के दोस्त होते हैं। एक जो जानलेवा भगदड़ के बावजूद आपसे बात करेगा और दूसरा जो शरीर को छिपाने में आपकी मदद करेगा। अपने परिवार को टैग करें और उन्हें याद दिलाएं कि नए रोमांच का समय आ गया है।”

https://www.instagram.com/reel/CSBmpsjlavd/?utm_source=ig_web_copy_link

ट्विंकल का फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड वाला यह वीडियो प्रशंसकों को पसंद आ रहा है।

बता दें कि ट्विंकल खन्ना, मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। ट्विंकल ने अपने करियर की शुरुआत 1995 की फिल्म ‘बरसात’ से की थी। ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी।