NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ट्विटर ने कंटेंट को लेकर भारत सरकार के आदेशों को वापस लेने की करी है मांग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कंटेंट को लेकर भारत सरकार के कुछ आदेशों को वापस लेने की मांग को लेकर चुनौती दी है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्वीटर कंपनी ने अधिकारियों की ओर इन आदेशों को भारत सरकार की और से सत्‍ता का दुरुपयोग बताते हुए इसे कानूनी रूप मेंचुनौती दी है।

रॉयटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर के मामले की न्‍यायिक समीक्षा की यह कोशिश नई दिल्‍ली के साथ सामग्री नियमन (content regulation) को लेकर जारी टकराव का एक हिस्‍सा है और इसको लेकर ट्वीटर भारत सरकार के खिलाफ कानूनी दांव पेच अपना रहा है। आपको बता दें कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने कुछ आदेशों का पालन नहीं करने को लेकर ट्विटर के उपर आपराधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

बताते चलें कि ट्विटर के अधिकारियों की तरफ से पिछले एक साल में एक स्‍वतंत्र सिख राष्‍ट्र के समर्थन वाले अकाउंट्स और ऐसे दर्जनों ट्वीट्स पर कार्रवाई करने को कहा गया था, जिसमें कोविड-19 महामारी से निपटने के मामले में सरकार की आलोचना की गई थी। वहीं, ट्विटर के द्वारा इस कानूनी कदम को लेकर भारत के आईटी मंत्रालय की ओर से तत्‍काल कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है।