ट्विटर ने कंटेंट को लेकर भारत सरकार के आदेशों को वापस लेने की करी है मांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कंटेंट को लेकर भारत सरकार के कुछ आदेशों को वापस लेने की मांग को लेकर चुनौती दी है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्वीटर कंपनी ने अधिकारियों की ओर इन आदेशों को भारत सरकार की और से सत्ता का दुरुपयोग बताते हुए इसे कानूनी रूप मेंचुनौती दी है।
BREAKING:
Twitter is suing the Indian government. It is seeking to quash some content removal orders issued to the social media firm, alleging abuse of power by the government.Twitter is attempting to get a judicial review of some of these takedown orders. Developing story… pic.twitter.com/v7kry7iJwA
— Munsif Vengattil (@MunsifV) July 5, 2022
रॉयटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर के मामले की न्यायिक समीक्षा की यह कोशिश नई दिल्ली के साथ सामग्री नियमन (content regulation) को लेकर जारी टकराव का एक हिस्सा है और इसको लेकर ट्वीटर भारत सरकार के खिलाफ कानूनी दांव पेच अपना रहा है। आपको बता दें कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने कुछ आदेशों का पालन नहीं करने को लेकर ट्विटर के उपर आपराधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
बताते चलें कि ट्विटर के अधिकारियों की तरफ से पिछले एक साल में एक स्वतंत्र सिख राष्ट्र के समर्थन वाले अकाउंट्स और ऐसे दर्जनों ट्वीट्स पर कार्रवाई करने को कहा गया था, जिसमें कोविड-19 महामारी से निपटने के मामले में सरकार की आलोचना की गई थी। वहीं, ट्विटर के द्वारा इस कानूनी कदम को लेकर भारत के आईटी मंत्रालय की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।