ट्विटर करेगा शिकायत निवारण अधिकारी को नियुक्त
दुनियाभर में जाने-माने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत के कानून के सामने अब हार मान ली है। ट्विटर ने दिल्ली उच्च न्यायलय को बताया है कि ट्विटर भारतीय नियमों का मान्य करते हुए वह शिकायत निवारण अधिकारी को नियुक्त करेंगे।
नए आईटी कानूनों को मान्य नहीं करने पर ट्विटर के खिलाफ उच्च न्यायलय में याचिका दायर की गयी थी जिसके बाद उच्च न्यायलय से जारी नोटिस के जवाब में ट्विटर ने शपथ पत्र दायर किया था।
नए आईटी कानूनों का नोटिफिकेशन 25 फरवरी को जारी किया गया था। ट्विटर के साथ अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को नए कानून 25 मई तक लागू करने थे।
अन्य सोशल मीडिया कंपनियों ने नयी आईटी नियमों को लागू कर लिया, लेकिन ट्विटर इसमें लगातार आनाकानी कर रहा था।
इससे पहले ट्विटर की तरफ से भारत के लोगों के खिलाफ गलत पोस्ट करने वालों के विरुद्ध ट्विटर ने कोई भी कारवाई नहीं की जिससे ट्विटर का पक्षपाती रवैया सामने आया है।