अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में दो बम धमाके, नौ की मौत; दर्जनों लोग हुए घायल

अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में स्तिथ मजार-ए-शरीफ इलाके में दो बम विस्फोट की वजह से फिर इलाके के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गुरुवार शाम को हुए बम धमाके में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है। जबकि धमाके में 13 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले बीते गुरुवार को भी इसी इलाके की एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें तक़रीबन दर्जनों लोगो की मौत हो गई थी।

स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि गुरुवार शाम अफगानिस्तान में हुए दो विस्फोटों में कम से कम नौ लोग की मौत हो गई और 13 अन्य इस घटना में घायल हो गए। धमाका बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ इलाके में हुआ। टोलो न्यूज के अनुसार, सार्वजनिक परिवहन को दोनों धमाकों में निशाना बनाया गया। प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात कि पुष्टि की कि अस्पतालों ने मृतकों के शव को प्राप्त कर लिए हैं और घायलों का इलाज चल रहा हैं।

इस बीच, किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को मजार-ए-शरीफ की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में दर्जनों नमाजियों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे। जब सी-दुकान मस्जिद में बम धमाका हुआ तब करीब 400 लोग नमाज अदा कर रहे थे। 21 अप्रैल को हुए विस्फोट की इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने जिम्मेदारी ली थी।