प्रधानमंत्री पर हमले की साजिश रच रहे दो आतंकी गिरफ्तार, 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का प्लान
बिहार पुलिस ने एक बड़े टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे से एक दिन पहले पटना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया था। पुलिस को कई संदिग्ध चीजें भी मिली हैं। इस दौरान यह भी पता चला है कि गिरफ्तार हुए दो व्यक्ति, मुस्लिम समुदाय के युवकों को प्रशिक्षित कर रहा था। अब इस मामले को एनआईए ने अपने हाथों में ले लिया है। उन्होंने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है।
Bihar | Patna police recover PFI & SDPI posters along with other incriminating material from the house of two accused who had been nabbed yesterday, for allegedly indulging in anti-India activities pic.twitter.com/arszXBx6pb
— ANI (@ANI) July 14, 2022
पटना पुलिस ने पटना के फुलवारीशरीफ से अतहर परवेज़ और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ़्तार किया है। उनके पास से पीआईएफ के झंडे, बुकलेट, पेम्पलेट और कई संदिग्ध चीज़े पटना पुलिस ने बरामद की है। जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का जिक्र किया गया है। पटना पुलिस के अनुसार दोनों शख्स फुलवारीशरीफ इलाके में आतंक का पाठशाला चला रहे थे। उनका मुख्य उद्देश्य हिंदुओ के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काना था। दोनों के द्वारा अस्त्र शस्त्र चलाने की प्रशिक्षण दिया जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तार अतहर परवेज का भाई मंजर आलम जेल में बंद है। 2013 में प्रधानमंत्री मोदी के रैली में हुए बम धमाके में मंजर आलम शामिल था। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी के पटना दौरे के दौरान गड़बड़ी फैलाने की साजिश थी।
Bihar | Two indulging in anti-India activities were arrested. For the past 2 months, accused had people from other states coming in. Those coming were changing their names while booking tickets & while staying in hotels: SSP Manish Kumar pic.twitter.com/0TjsOD34Rx
— ANI (@ANI) July 13, 2022
पटना के एसएसपी मनीष कुमार ने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले 2 महीने से कई लोग दूसरे राज्यों से लोग आ रहे थे। जो टिकट बुक करते समय और होटलों में अपना नाम बदल कर रह रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी झारखंड के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, मोहम्मद जल्लाउद्दीन के साथ-साथ सिमी के एक पूर्व सदस्य, जो पीएफआई और एसडीपीआई के वर्तमान सदस्य हैं, अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया है। सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद राज्य में 2001-02 में हुए बम धमाकों में परवेज का छोटा भाई जेल गया था।
Accused incl a retired police officer of Jharkhand, Mohd Jallauddin along with a former member of SIMI who is also current member of PFI&SDPI, Athar Parvez arrested. Parvez's younger brother went to jail in 2001-02 bomb blasts in state after SIMI was banned:Bihar SSP Manish Kumar pic.twitter.com/3y5vBlwJiI
— ANI (@ANI) July 13, 2022