U19 CRICKET WORLD CUP: भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जा रहा फाइनल मुकाबला, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच एंटीगा के नोर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड के साथ-साथ भारत की टीम ने भी इस खिताबी मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जिस तरह की थीं, उसी तरह की फाइनल मैच में भी हैं। भारत और इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट की अब तक की अजेय टीम हैं, लेकिन आज एक टीम का विजय मिलेगी, जबकि दूसरी टीम को पराजय मिलेगी। ऐसे में भारत के पास पांचवां अंडर 19 विश्व कप जीतने का मौका है, जबकि इंग्लैंड का दांव दूसरा खिताब जीतने पर होगा। इस तरह आखिरी बाजी जो जीतेगा, वो चैंपियन कहलाएगा।
U19 इंडिया प्लेइंग इलेवन
अंगक्रिस रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेक रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल और रवि कुमार।
U19 इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, एलेक्स हर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एसपिनवॉल और जोशुआ बायडन।