Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर की हत्या करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने के दौरान का वीडियो आया सामने
राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक टेलर की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया।
हालांकि राजस्थान पुलिस ने उन्हें राजसमंद के भीम इलाके में दबोच लिया। दोनों को जमीन पर पटक कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल ने उदयपुर (राजस्थान) में एक टेलर की गर्दन काटकर हत्या करने वाले दो लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के दौरान का वीडियो मंगलवार रात को ट्वीट किया था।
अग्रवाल ने लिखा, “पुलिस ने मौके पर ही खातिरदारी की…अभी और भी खातिरदारी होनी है।”
राजस्थान पुलिस ने उदयपुर हत्याकांड के दोनों हत्यारों को पकड़ लिया हैं ।
राजस्थान पुलिस ने मौक़े पर ही खातिरदारी की है। अभी और भी ख़ातिरदारी होनी है।
यह कांग्रेस शासित राजस्थान हैं यहाँ असामाजिक तत्व बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किये जायेगे।#Udaipur pic.twitter.com/kBflQ0qzdB
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) June 28, 2022
गौरतलब है, दोनों आरोपी राजसमंद से गिरफ्तार किए गए थे।
मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिलाधिकारियों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सरकारी बयान में मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।