Udaipur Tailor Murder: कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से सदमें में पूरा देश, CM से लेकर PM सभी ने की निंदा
Kanhaiya Lal Murder Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या वाकई शर्मनाक है। मामला तब शुरू हुआ जब कन्हैयालाल के बेटे द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर पिछले दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर कर दी गई।
जिसकी वजह से कट्टरपंथियों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की तर्ज पर कन्हैया की गर्दन काट डाली। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों ने पूरी घटना को कैमरे में भी कैद किया और दो वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी को भी मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़े- वाकई पुलिस की लापरवाही ने ली कन्हैया की जान? सवालों के घेरे में उदयपुर पुलिस
मर्डर के बाद से राजस्थान पुलिस भी सवालों के घेरे में है। खुद गहलोत सरकार ने पुलिस की इस गलती को स्वीकार भी किया है, वहीं अभी तक मामले में सिर्फ एएसआई को सस्पेंड किया गया है। मामले को लेकर राजस्थान के सीएम से लेकर बीजेपी, आप और ओवैसी तक ने कड़ी निंदा की है।
सीएम गहलोत ने दिया बयान
मामले में बहुत से नेताओं के बयान आए हैं, वहीं सीएम गहलोत ने भी इस घटना पर कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।
घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है। और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल रात से ही, जयपुर पहुंचते ही लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। pic.twitter.com/JsUKYEeqZ9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया ट्वीट
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार को बताया।
उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है।
क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा। टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही।
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) June 28, 2022
ये भी पढ़े- Udaipur Tailor Kanhaiya Murder कांड के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
अमित मालवीय ने किया ट्वीट
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया।
Two Muslim men behead Kanhaiya Lal, a Hindu shopkeeper, inside his shop in Udaipur. They then release a video of the act and another owning up the crime, brandishing machetes used and vow to kill Prime Minister Modi.
Ashok Gehlot, however, has promised “thorough” investigation… pic.twitter.com/OUd5aSLkyO
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 28, 2022
वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
इस मामले में वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार को घेरा।
राज्य सरकार की शह व तुष्टिकरण की नीति के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है।
इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, जिन संगठनों का हाथ है, उन्हें राज्य सरकार बेनक़ाब कर गिरफ़्तार करे।#Rajasthan #Udaipur pic.twitter.com/i9Y2SJG8CG
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 28, 2022
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने भी मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
संजय सिंह ने किया ट्वीट
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये दरिन्दे हैं, इनको फांसी दो. राजस्थान सरकार जागो।
ये दरिन्दे है इनको फाँसी दो।
राजस्थान सरकार जागो। pic.twitter.com/pVy2dejIPD— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 28, 2022
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है। ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सज़ा दी जाए।
उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है। ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सज़ा दी जाए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 28, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।
I strongly condemn the Udaipur incident… We hope the Rajasthan govt takes strict action. Had the police been more alert, this wouldn't have happened… Radicalisation is spreading… Nupur Sharma should be arrested; mere suspension was not enough: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/t8WCPZjoX0
— ANI (@ANI) June 29, 2022
PMO ने भी किया ट्वीट
राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे।
राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2022