उद्धव ठाकरे- महाराष्ट्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही एक मात्र विकल्प

भारत में कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा है, अगर हम बाकी राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र की बात करें तो यहां संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालात यह है कि पूरे भारत का 50 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र में ही हैं। इसको देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने को लेकर कोविड स्पेशल टास्क के साथ रविवार को बैठक की थी। लॉकडाउन को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे सोमवार को यानी आज भी बैठक करने वाले हैं।

लॉकडाउन लगाने को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा, राज्य सरकार के पास और कोई ऑप्शन नहीं है। शिवसेना ने मुखपत्र सामना में विपक्ष पर तंज करते हुए लिखा है, ‘महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा। ऐसा संकेत बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को दिए हैं। विपक्ष को डर है कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति फिर से कमजोर हो जाएगी। लेकिन फिलहाल लोगों का जान गंवाने का जो ‘अनर्थचक्र’ जारी है उसे अगर रोकना है तो, राज्य में लॉकडाउन और सख्त पाबंदियां अनिवार्य है। ऐसा सीएम ने बैठक में कहा है।”

सामना ने लिखा है, बीजेपी ने नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए पहले लॉकडाउन का समर्थन किया था। आज हमारी स्थिति बहुत खराब है। गुजरात महाराष्ट्र से भी बदतर है। केंद्र को गरीबों को पैकेज देने के लिए महाराष्ट्र की मदद करने की जरूरत है।

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने रविवार (11 अप्रैल) की हुई बैठक को लेकर कहा कि आज की बैठक में कुछ लोग 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन के पक्ष में थे, तो कुछ लोगों ने 3 सप्ताह के लिए लॉकडाउन का सुझाव दिया है। हालांकि कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ आज की बैठक में सभी का विचार था कि राज्य में लॉकडाउन तो लागू होना ही चाहिए।

ये भी पढ़ें-यूपी में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग अब 30 अप्रैल तक बंद