वह लादेन नहीं है: पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर पर बोले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण से बढ़ते मामले के बीच लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना को गंभीरता से ले, नहीं तो सरकार को मजबूरन लॉकडाउन करना पड़ेगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता लेकिन हमें ये करना पड़ेगा।

सीएम ने बुधवार को विधानसभा में कहा, ‘आज महाराष्ट् का बजट सत्र समाप्त हुआ.विरोधी दलों का उत्तम सहयोग देने के लिए धन्यवाद। कोविड कॉल को चुनौतियों को देखते हुए समाधान कारक प्रगति हो रही है। मुकेश अंबानी के घर के पास मिली SUV के मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले में सीएम ने कहा, ‘जैसा मनसुख हीरेन प्रकरण है वैसे मोहन डेलकर प्रकरण है। अब जांच शुरू हुई है। किसी भी मामले में पहले फांसी दो फ़िर जांच करो, यह ठीक नहीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मनसुख हीरेन के परिवार की शिकायत को हमने गंभीरता से लिया है। इसी तरह हमने मोहन डेलकर की मौत की जांच को गंभीरता से लिया है।

मनसुख मामले में सचिन वझे का नाम आने पर उद्धव बोले, ‘सचिन वझे जैसे ओसामा बिन लादेन है? जांच हो रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले जांच तो होने दो। ‘ उन्‍होंने कहा कि हमारे पास हर बात की जांच के लिए एजेंसियां हैं। सब कुछ केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी तो राज्य की पुलिस और बाकी सब एजेंसियां बंद करनी होगी। ठाकरे ने कहा, ‘सचिन वझे शिवसेना में थे इससे इनकार नहीं है। वैसे तो मोहन डेलकर के मामले में उनके एक मंत्री हैं। डेलकर परिवार कल हमारे पास आया था इसलिए उनके बयान के बाद FIR दर्ज की गई। उन्‍होंने कहा कि CDR कैसे आया, ये सवाल है?लेकिन उसमें न पड़ते हुए हमारा कहना है CDR आने के बाद ही सजा तो नही दे सकते ?