उज्ज्वला योजना: प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज कहा, 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्जवला योजना 2.0 की शुरूआत की है। तो वहीं अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत किए जाने के बाद उनपर तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं।
प्रियंका गांधी ने बुधवार, 11 अगस्त को एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि उज्ज्वला में मिले 90% सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है। अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे।
इस वीडियो में उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार को गैस कनेक्शन तो मिल जाता है किन्तु वे सिलेंडर खरीद नहीं सकते है क्यूंकि सिलिंडर बहुत महंगा है। वीडियो में महिला ने बताया कि वो चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से उनकी आंखे ख़राब हो गयी है।
उज्ज्वला में मिले 90% सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है।
अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे। pic.twitter.com/aDk4dLuDF3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 11, 2021
बता दें कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से महोबा जिले में लाभार्थी महिलाओं को योजना के तहत पहला गैस कनेक्शन सौंपा था। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी की थी।
गौरतलब है कि उज्जवला 2.0 के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए ज्यादातर कागजी झंझटों को खत्म कर दिया गया है। गरीब औऱ पात्र महिलाएं राशन कार्ड या निवास प्रमाणपत्र के बिना भी गैस सिलेंडर और चूल्हे का कनेक्शन ले सकेंगी। इस योजना के तहत अब लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, एक महीने का मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर और हॉट प्लेट भी दिया जाएगा।