NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘किस’ के चक्कर में गई मंत्री पद, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को एक किस महंगा पड़ गया। मंत्री साहब को अपने सहयोगी को एक किस करने की एवज में मंत्री पद की कुर्सी गंवानी पड़ी। हैनकॉक पर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाए जा रहे थे जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया। दरअसल, उनकी हाल ही में ऑफिस को-वर्कर को किस करने की फोटो सामने आई थी। जिसके बाद उनपर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा था। हैनकॉक ने इस घटना के लिए माफी भी मांगी थी। उनके इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री साजिद जाविद को स्वास्थ्य मंत्री का पदभार सौंपा गया है।

हैनकॉक ने जॉनसन को लिखे पत्र में कहा “इस महामारी में लोगों ने जो कुर्बानी दी है, हम उसके लिए ऋणी हैं। ऐसे में उनके साथ ईमानदार रहने की हमारी जिम्मेदारी बनती है। मैंने नियमों का उल्लंघन करके उन्हें निराश किया है।” वहीं जॉनसन ने कहा कि उन्हें हैनकॉक का इस्तीफा मिलने का दुख है और उन्हें अपनी सर्विस पर “बेहद गर्व” होना चाहिए।

हालांकि हैनकॉक के इस घटना के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन उनके साथ खड़े थे, लेकिन सरकार पर इस्तीफा लेने का विपक्ष ने दबाव बनाया। विपक्ष ने तो लॉकडाउन लगाने की प्रक्रिया को सरकार का पाखंड तक कह डाला।

वहीं, हैनकॉक ने नियमों के उल्लंघन के लिए दोबारा माफी मांगी। गौरतलब है कि यह विवाद ‘सन’ अखबार में छपी एक तस्वीर को लेकर खड़ा हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यालय में हैनकॉक और एक वरिष्ठ सहयोगी को गले मिलते नजर आ रहे हैं। उसने कहा कि सीसीटीवी तस्वीरें लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने से 11 दिन पहले 6 मई को ली गई थीं। इसके बाद हैनकॉक ने नियमों के उल्लंघन बात स्वीकार की थी।