यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उनके नेतृत्व के विरोध में 50 से अधिक सांसदों व मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले यूके के नए वित्त मंत्री नडीम ज़हावी ने जॉनसन से इस्तीफे की मांग की थी। जॉनसन समर्थकों- प्रीति पटेल और ग्रांट शेप्स ने भी उनसे पद छोड़ने का अनुरोध किया था।

नए नियुक्त किए गए मंत्रियों ने भी उनका साथ छोड़ दिया था और उनकी कैबिनेट से 50 से अधिक सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।

इनमें 8 मंत्री और दो सेक्रेट्री ऑफ स्टेट ने पिछले 2 घंटों में इस्तीफा दिया. इससे जॉनसन बेहद अलग-थलग पड़ गए और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉनसन को अब बागी नेताओं की मांग के आगे झुकना पड़ा और बाद में घोषणा की कि वो इस्तीफा दे रहे हैं।

कंजरवेटिव पार्टी बहुमत से जीती थी इस कारण इस पार्टी के नेता को ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पद पर रहने का अधिकार होता है।