NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार के सीएम की अगुवाई में आज पीएम मोदी से मिलेंगी बिहार की 10 पार्टियां, जातीय जनगणना पर पीएम को मना पाएंगे बिहार के नेता?

बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस बैठक में नीतीश कुमार के अलावा हर राजनीतिक दल के एक सदस्य को शामिल किया गया है।

इस अहम बैठक में नीतीश कुमार के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली पहुंच कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो जातिगत जनगणना के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के दौरान उस 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता होंगे शामिल

नीतीश कुमार – मुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव – आरजेडी
विजय कुमार चौधरी – जेडीयू
जनक राम – बीजेपी
अजीत शर्मा – कांग्रेस
जीतन राम मांझी – हम
महबूब आलम – भाकपा माले
अख्तरुल ईमान – एआईएमआईएम
मुकेश सहनी – वीआईपी
सूर्यकांत पासवान – भाकपा
अजय कुमार – माकपा

बता दें कि इस मुद्दे पर बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार ने चार अगस्त पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई दिनों के बाद पत्र का जवाब दिया और उन्हें मिलने का समय दिया।

नीतीश कुमार 22 अगस्त को दिल्ली पहुंच गए थे। साथ ही प्रतिनिधिमंडल के बाकी सदस्य भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। अब इंतज़ार यह है कि आज की बैठक के बाद क्या निर्णय लिया जाता है।