केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा त्रिपुरा के जैविक अनानास की दिल्ली में लांचिंग

पूर्वोत्तर के विकास के लिए मोदी सरकार कर रही है लगातार काम तोमर

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रोत्साहन से त्रिपुरा सहित अन्य राज्य कर रहे हैं प्रगति

त्रिपुरा के प्रसिद्ध जैविक क्वीन अनानास (पाइनापल) को दिल्ली में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक समारोह में लांच किया। इस मौके पर त्रिपुरा के कृषि एवं किसान कल्याण, ऊर्जा व संसदीय कार्य मंत्री रतनलाल नाथ भी मौजूद थे। कार्यक्रम में तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की प्राथमिकता है, केंद्र सरकार वहां लगातार काम कर रही है और प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सतत् प्रोत्साहन के फलस्वरूप त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं।

दिल्ली हाट, आईएनए में त्रिपुरा सरकार और स्टेट को-आपरेटिव सप्लाय एवं मार्केटिंग फेडरेशन (सिमफेड) द्वारा आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र हम सबका मस्तक है, जिसकी पहले उपेक्षा हुई थी और वहां के लिए बजट आवंटन भी कम होता था, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से क्षेत्र पर पूरा ध्यान दिया गया है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी 9 साल में 52 बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुके हैं, साथ ही उनके दिशा-निर्देश पर केंद्रीय मंत्री भी वहां नियमित प्रवास कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य यहीं है कि पूर्वोत्तर की जो कोई भी कठिनाई हो तो उसे हल कर वहां विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकें। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भी सतत् सक्रिय है और क्षेत्र की प्रगति के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में जुटा रहता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पूरी तरह से इन राज्यों के साथ खड़ी है। आगे भी केंद्र सरकार, राज्यों के साथ कंधे से कंधा व कदम से कदम मिलाकर काम करती रहेगी। आयल पाम की खेती के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा मिशन चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ होगा

तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में जैविक खेती में काफी सफलता हासिल हुई है, सिक्किम जैविक राज्य घोषित किया जा चुका है, वहीं त्रिपुरा भी इस राह पर अग्रसर है, जो निश्चित ही सराहनीय है। तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में कृषि का काफी विकास हो रहा है। वैश्विक बाजार में इस क्षेत्र के उत्पादों की अपनी पहचान बनी है और निर्यात में वृद्धि हो रही है। अब भी कृषि एवं उद्यानिकी के विकास की काफी संभावनाएं पूर्वोत्तर क्षेत्र में है। जैविक खेती के माध्यम से पूर्वोत्तर में किसानों को फायदा हो रहा है।

इस मौके पर त्रिपुरा के जैविक क्वीन अनानास की विशिष्टता, गुणवत्ता व सेहत के लिए इसकी उपयोगिता को प्रदर्शित किया गया एवं टेस्टिंग सेशन भी हुआ। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव लोक रंजन, त्रिपुरा के कृषि सचिव अपूर्बा राय, कृषि निदेशक सररेंदु दास, बागवानी निदेशक डा. फणिभूषण जमातिया, नेरामैक एमडी राजीव अशोक, सिमफेड एमडी भास्कर बस्नेट, मनोज कुमार सहित केंद्र व त्रिपुरा के अधिकारी, एफपीसी सदस्य व पूर्वोत्तर से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे