केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया मुरैना हार्टिकल्चर कॉलेज का शिलान्यास
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के अंतर्गत मुरैना जिले की पोरसा तहसील के ग्राम रतन बसई में स्थापित होने वाले हार्टिकल्चर कॉलेज का शिलान्यास हुआ। 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में स्नातक की शिक्षा देने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती संबंधी प्रशिक्षण देते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 300 एकड़ में जब कॉलेज बनकर तैयार होगा, तब इस क्षेत्र का विस्तार-विकास अलग ही दिखेगा। इस कॉलेज से चंबल-ग्वालियर क्षेत्र सहित मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान व उत्तर प्रदेश के कई जिले भी लाभान्वित होंगे। शोध कार्यों के लिए भी कॉलेज के माध्यम से किसानों व क्षेत्र को लाभ होगा।
समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह कॉलेज क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाने के साथ ही किसानों के लिए कल्याणकारी होगा। इससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं ये किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी सहायक होगा। खेती-किसानी में नई फसलें और टेक्नालाजी आने के साथ मुनाफा बढ़ेगा, जिससे युवा पीढ़ी खेती की ओर अधिक आकर्षित होगी। श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पिछले 9-10 सालों में बहुत सुखद परिवर्तन आया है। इसमें किसानों की मेहनत तो है ही, हमारे कृषि वैज्ञानिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए नए-नए बीजों के कारण खेती फल-फूल रही है। श्री तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र में बाजरा की खेती बहुतायत में होती है। सामान्यतः बाजरे का आटा 15-20 दिन में खराब हो जाता है, लेकिन प्रसन्नता की बात है कि हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने बाजरे का नया बीज तैयार किया है, जिससे बाजरे का आटा 6 माह भी अच्छी स्थिति में रहेगा। ये बीज किसानों के लिए काफी लाभकारी होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। गत दिनों जी20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भी श्री अन्न के व्यंजनों का स्वाद लिया, वहीं उनके जीवनसाथी पूसा कैंपस गए, जहां उन्होंने श्री अन्न के व्यंजनों का लुत्फ उठाया व इसकी खेती के बारे में जानकारी ली। श्री तोमर ने कहा कि देश में काफी संख्या में छोटे किसान हैं, जो कम पानी में भी श्री अन्न उगा सकते है। इनकी आमदनी बढ़ाने के लिए शुष्क क्षेत्रों में श्री अन्न की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही सब्जी, फल-फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा हैं, ताकि किसानों का मुनाफा बढ़ाया जा सकें। इस दिशा में हमारे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में लगातार काम हो रहा हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण कृषि क्षेत्र में पंजाब-हरियाणा को पीछे छोड़ मध्य प्रदेश का नाम एक नंबर पर लिया जाता है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। पोरसा क्षेत्र की विशेषताओं का जिक्र करते हुए श्री तोमर ने कहा कि पोरसा शुरू से कृषि के साथ शिक्षा की दृष्टि से काफी अच्छी अवस्था में रहा है। यह पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महान क्रांतिकारी की भूमि है। आज पोरसा में किसान भवन का भी शिलान्यास किया जा रहा है। किसान भवन में 100 से 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही नगर पालिका के अंतर्गत अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं।